सोमवार, 2 मार्च 2009

मनसा देवी श्राइन बोर्ड को कारण बताओ नोटिस

हरियाणा के मुख्य सूचना आयुक्त जी माधवन ने माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के लोक सूचना अधिकारी को आवेदनकर्ता आर के गर्ग को सूचना देने में देरी करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। श्राइन बोर्ड के लोक सूचना अधिकारी ने आवेदक को पिछले वित्त वर्ष में मंदिर के विकास पर खर्च का ब्यौरा नहीं दिया था। आवेदक ने आगामी दो साल की योजनाओं के बारे में भी जानकारी मांगी थी।
दरअसल इससे पहले आर के गर्ग ने मंदिर द्वारा फैलाई जा रही गंदगी पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और मंदिर के प्रशासक का ध्यान खींचा था। उन्होंने शिकायत की थी कि मंदिर के निकट बहने वाली नाली में मंदिर का कचरा डाला जा रहा है। गर्ग ने अधिकारियों को इस मामले में कदम उठाने को कहा था। कोई कार्रवाई न होते देख उन्होंने आरटीआई के जरिए जानना चाहा कि मंदिर ने इस संबंध में कितना खर्च किया है। श्राइन बोर्ड के लोक सूचना अधिकारी ने आरटीआई दाखिल करने के तीन महीने बाद अधूरा और असंतोषजनक जवाब दिया। मामला सूचना आयोग गया जहां आयुक्त ने कारण बताओ नोटिस के साथ विभाग को वेबसाइट दुरूस्त करने के निर्देश भी दिए।

कोई टिप्पणी नहीं: