सोमवार, 2 मार्च 2009

महंगा पड़ा सूचना मांगना

गोवा के काशीनाथ शेट्टी को राज्य के नौकरशाहों और पुलिस के बारे में सूचना मांगना महंगा पड़ा है। राज्य के विद्युत विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत काशीनाथ का तबादला दक्षिण गोवा के दूरस्थ इलाके शेल्डम में कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ जांच भी बिठा दी गई है।
काशीनाथ और उनकी पत्नी संयोगिता ने विभिन्न आरटीआई आवेदनों के जरिए राज्य के मुख्य सचिव, आईजीपी, कानून सचिव और अन्य नौकरशाहों के बारे में सूचना मांगी थी। काशीनाथ ने मुख्य सचिव जे पी सिंह की वार्षिक संपत्ति विवरण और उनके वाहन के लोगबुक की जानकारी चाही थी। साथ आईजीपी की वार्षिक संपत्ति के विवरण के अलावा 65 वर्षीय कानून सचिव वी पी शेट्टी को कांट्रेक्ट बेसिस पर नियुक्ति किए जाने पर सरकार द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया भी जाननी चाही थी।

कोई टिप्पणी नहीं: