मंगलवार, 3 फ़रवरी 2009

आरटीआई कॉल सेटर को अवार्ड

बिहार के सूचना का अधिकार कॉल सेंटर `जानकारी´ को साल 2008-09 का राष्ट्रीय ई-गवेर्नेंस अवार्ड दिया जाएगा। सेंट्रल डिपार्टमेंट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव रेफोर्म्स ने इस गोल्ड अवार्ड की घोषणा की है। फरवरी माह की 12 तारीख को गोवा में होने वाले ई गवेर्नेंस के राष्ट्रीय सम्मेलन में बिहार सरकार को यह अवार्ड दिया जाएगा। गौरतलब है कि बिहार में स्थापित यह देश का पहला आरटीआई कॉल सेंटर है जिसमें आरटीआई आवेदन मात्र एक फोन करके दाखिल किए जा सकते हैं। जानकारी कॉल सेंटर ने पिछले दो सालों में 22 हजार 6 सौ फोन कॉल्स रिसीव किए हैं जिसमें 7070 कॉल आवेदन बने। 3016 कॉल्स प्रथम अपील और 1400 कॉल्स सूचना आयोग में दूसरी अपील के लिए आए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: