सोमवार, 5 जनवरी 2009

74 पुलिस अधिकारियों पर अभियोग

दिल्ली पुलिस के 74 अधिकारियों पर वर्ष 2000 से 2007 के दौरान कुल 50 अभियोग चले हैं। केन्द्रीय सूचना आयोग के आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने यह जानकारी श्रुति सिंह चौहान को मुहैया कराई है। पहले लोक सूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी ने निजी सूचना की आड़ में यह जानकारी देने से मना कर दिया था। लेकिन सूचना आयुक्त शैलेष गाँधी के आदेश के बाद उन्हें यह जानकारी देनी पड़ी।
श्रुति सिंह चौहान ने आरटीआई आवेदन में 1 जनवरी 2000 से 30 अप्रैल 2007 के दौरान दिल्ली सरकार के गृह विभाग से उन अधिकारियों की लिस्ट मांगी थी जिनके खिलाफ अभियोग चलाने की मांग की गई थी। साथ ही मांग करने वाले विभाग का नाम भी पूछा गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फेहरिस्त में कांस्टेबल से लेकर एसीपी रेंक तक के अधिकारी शामिल हैं। यह जानकारी भी मिली कि 47 मामलों में दिल्ली पुलिस ने ही इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जबकि दो मामलों में सीबीआई और एक मामले में मेरठ के पुलिस अधीक्षक ने दोषी अधिकारियों पर अभियोग चलाने की सिफारिश की।

कोई टिप्पणी नहीं: