शनिवार, 15 नवंबर 2008

एमटीएनएल ने लगाया ब्रॉडबैंड कनेक्शन

दिल्ली में बदरपुर के निकट मोलर बंद एक्सटेंशन में रहने वाले प्रेम कुमार ने सूचना के अधिकार की अर्जी क्या डाली, एक महीने के भीतर उनसे घर एमटीएनएल ने ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगा दिया। प्रेम कुमार ने 18 जुलाई को ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था। एमटीएनएल ने फोन कनेक्शन तो लगा दिया लेकिन ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगाने में अनाकानी करने लगा। संपर्क करने पर एमटीएनएल ने कहा कि बोर्ड उपलब्ध नहीं हैं। कनेक्शन न लगने पर प्रेम ने 23 सितंबर को विभाग में आरटीआई की अर्जी दाखिल कर दी। अर्जी में उन्होंने अपने आवेदन पर की गई दैनिक प्रगति रिपोर्ट, आवेदन पर कारवाई करने वाले अधिकारियों के नाम और पद पूछे। साथ ही उन्होंने यह प्रश्न भी किया जब बोर्ड उपलब्ध नहीं थे तो क्यों कनेक्शन बुक किए गए। आवेदन में पूछे गए प्रश्नों के जवाब तो 30 दिन में नहीं मिले लेकिन 20 अक्टूबर को एनटीएनएल ने ब्रॉडबैंड का कनेक्शन जरूर लगा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: