गुरुवार, 10 जुलाई 2008

छ: महीने से रुका कार्य नौ दिन में

पिछले छ: महीने से टूटे पडे़ सड़क का मरम्मत आर टी आई आवेदन के नौ दिनों के अंदर हो गया। भले ही विभाग ने सड़क मरम्मत में हुई देरी के कारण का जवाब मरम्मति कार्य पूरा होने तक नहीं दिया था। यह घटना है पूर्वी दिल्ली के विजय नगर डबल स्टोरी के ब्लॉक एक और ब्लॉक चार के बीच एक सड़क का। जिसे नगर निगम ने करीब छ: महीने पहले सड़क के अंदर से भूमिगत नाले के निर्माण के लिए तोड़ा था। भूमिगत नाले का निर्माण तो लगभग समय पर हो गया। लेकिन विभाग ने नाले के उपर की सड़क मरम्मत करना बिल्कुल भूल गए। इसके बाद वहॉ के निवासी ने अधिकारियों को इस संबंध में कई िशकायत की लेकिन अधिकारियों के कान में जू तक नहीं रेंगे। परेशान होकर जब दिव्य ज्योति जयपुरियार ने सूचना के अधिकार के तहत इसका कारण जानना चाहा तो आवेदन के नौ दिनों के अंदर ही सड़क मरम्मती का कार्य पूरा हो गया। हालांकि विभाग ने अब तक मरम्मती कार्य में हुई देरी और दोषी अधिकारियों के विषय में कोई जवाब नहीं दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: