शुक्रवार, 27 जून 2008

अधिकारियों ने यात्राओं में उड़ाए लाखों रूपये

केन्द्रशासित प्रदेश के कई उच्च अधिकारियों ने अपनी सरकारी विदेश यात्राओं के दौरान करीब 50 लाख खर्च किए है। जिसमें से कुछ अधिकारियों के करीब 40 हजार रुपये से अधिक प्रतिदिन के हिसाब से खर्च किए हैं। यह जानकारी प्रदेश के एक नागरिक के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत सरकारी अधिकारियों की सरकारी विदेश यात्रा व रहने आदि के खर्च की मांग से उजागर हुई है। जवाब में गृह मंत्रालय ने केन्द्रशासित प्रदेश के सलाहकार को आदेश दिया कि आवेदक को मांगी गई सूचना निश्चित समय सीमा में उपलब्ध करायें। जिस पर कारवाई के तहत विभाग ने जवाब दिया है। जिसके अनुसार पूर्व केन्द्रशासित प्रदेश सलाहकार कृष्णा मोहन ने चार यात्राओं में करीब 19 लाख, उसके कनिष्ठ विवेक अन्त्रे ने करीब 16 लाख, पूर्व वित्त सचिव एस के संधू ने चार विदेश भ्रमण में साढे़ नौ लाख, पर्यटन सचिव ने 4 लाख और सूचना और प्रौद्योगिकी निदेशक ने तीन यू एस दौरे में करीब एक लाख रुपये खर्च किए हैं। साथ ही जवाब में पाया गया है कि कृष्ण मोहन ने 55,000 रु प्रतिदिन, एस के संधू और जे एस बीर ने 40000 रु प्रतिदिन इसके अलावा विवेक अन्त्रे ने करीब 33000 रु प्रतिदिन के हिसाब से सरकारी धन का खर्च किया है। साथ ही इसमें कुछ अधिकारियों ने हवाई यात्रा में बिजनेस क्लास की टिकट ली थी।

कोई टिप्पणी नहीं: